गौशालाओं के बजट में कटौती पर प्रधानों का आक्रोश
विकास भवन में प्रदर्शन, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन; जल्द भुगतान का आश्वासन

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट/(हेमनारायण हेमू):गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण की धनराशि में कटौती किए जाने पर आक्रोशित प्रधानों ने विकास भवन में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि बिना किसी कारण ही सीडीओ स्तर से 125 गौशालाओं की बजट की मांग अस्वीकृत कर दी गई है। जबकि ब्लाक स्तर से 90 फीसदी धनराशि स्वीकृत कर जनपद स्तर को भेजी गई है।सीडीओ देवी प्रसाद पाल ने कहा गौशालाओ की व्यवस्था चाक चौबंद रखे। हरे चारे के साथ ठण्ड से बचाव के पकता इंतजाम रहे जिससे गौवंश स्वस्थ रहे जल्द भुगतान कराया जायेगा।अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ल की अगुवाई में मंगलवार को लामबंद प्रधानों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ देवी प्रसाद पाल को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि पिछले अक्टूबर माह से गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। नवंबर माह में गोवंशों के भरण-पोषण की 90 फीसदी धनराशि स्वीकृत कर जनपद स्तर को भेजी गई है। लेकिन तत्कालीन सीडीओ ने बिना किसी कारण के ही 125 गौशालाओं का माह नवंबर के बजट की मांग अस्वीकृत कर दिया है। ज्ञापन में कहा कि माह अक्टूबर से पशु आहार आदि की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और सुचारू रूप से गौशालाएं संचालित भी है। गौशालाओं में कार्यरत गौ-सेवकों का मानदेय, साफ-सफाई व अन्य खर्च प्रधान अपने खुद कर्ज लेकर कार्य कर रहे हैं। प्रधानों का कहना है कि इस तरह कटौती किया जाना न्यायोचित नहीं है। गौशालाओं के संचालन में दिक्कतें आ रही है। यही हाल रहा तो गौशालाओं का संचालन करना मुश्किल होगा। प्रदर्शन में आनंद सिंह, जगदीश पटेल, विपिन मिश्रा, विनय कुमार, रामआसरे, फूल कुमारी, अरुण, उदित यादव, उर्मिला वर्मा, सरताज हुसैन, कलावती, रमेश प्रसाद, लवदीप शुक्ला, राजा, सविता, प्रमिला, रामबाबू शुक्ला, उर्मिला सिंह, दिनेश प्रसाद, माया देवी, मीना देवी, बृजजीवन लाल, फूलचंद्र, सुशीला देवी, रामबाबू, राजेश्वर, स्वतंत्र कुमार आदि मौजूद रहे।






