उत्तर प्रदेशचित्रकूट

बच्चे बने जल दूत: जल संरक्षण का संदेश देने के लिए हुआ विशेष प्रशिक्षण

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिबों में आयोजित हुआ कार्यक्रम, जल बचाने की ली शपथ

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत छिबों के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को “जल दूत” के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल यादव और अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का संचालन जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर संस्था यूनोप्स (UNOPS) के जनपदीय सलाहकार विद्यासागर गुप्ता और आईएसए समन्वयक अभिषेक मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की देखरेख सहायक अभियंता गुलाम सिबतैन ने की।प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने अपना परिचय देते हुए जल संरक्षण से जुड़ी अवधारणाओं को समझा। प्रशिक्षकों ने जल जीवन मिशन का उद्देश्य, स्वच्छ पेयजल का महत्व, दूषित जल के दुष्प्रभाव, जल जनित बीमारियाँ, घरेलू एवं व्यक्तिगत स्वच्छता, वर्षा जल संचयन और धूसर जल प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। बच्चों की समझ को गहरा करने के लिए साँप-सीढ़ी का खेल भी खेलवाया गया, जिसमें जल संरक्षण से जुड़ी सीख दी गई।जल दूतों की भूमिका तय, समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प प्रशिक्षण के बाद जल दूत बने बच्चों को समाज में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का दायित्व सौंपा गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button