चार दिन रद्द रहेगी चित्रकूट एक्सप्रेस, महानगरी परिवर्तित मार्ग से चलेगी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। जबलपुर से लखनऊ को चित्रकूट धाम कर्बी होकर अप-डाउन करने वाली वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 4 दिन रद्द रहेगी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ को प्रतिदिन चलने वाली यह ट्रेन 8 से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी। वहीं सीएसएमटी से वाराणसी के बीच प्रतिदिन चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस का आंशिक मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन छिवकी प्रयागराज, विन्ध्याचल से वाराणसी जाने के बजाय प्रयागराज जंक्शन, रामबाग प्रयागराज होते हुए बनारस जाएगी।
इन दिनों रद्द रहेगी चित्रकूट एक्सप्रेस
चित्रकूट धाम कर्बी से प्रदेश की राजधानी लखनऊ को प्रतिदिन आनेजाने वाली जबलपुर-लखनऊ(15206) डाउन चित्रकूट एक्सप्रेस 9 से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
अप से चलने वाली लखनऊ-जबलपुर (15205) चित्रकूट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 8 से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।
यहां से होकर आवागमन करेगी महानगरी एक्सप्रेस
सीएसएमटी-वराणसी(22177) डाउन महानगरी एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग छिवकी प्रयागराज, विन्ध्याचल, वाराणसी की बजाय अपने परिवर्तित मार्ग प्रयागराज, रामबाग प्रयागराज, बनारस जाएगी।
वाराणसी- सीएसएमटी (22178) अप महानगरी एक्सप्रेस 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी, विन्ध्याचल, छिवकी प्रयागराज की बजाय बनारस से रामबाग प्रयागराज, प्रयागराज जंक्शन होकर आवागमन करेगी। महानगरी एक्सप्रेस वाराणसी जाने के बजाय बनारस तक ही जाएगी।