बीच चौराहे पर गाड़ी खड़ी कर मीटिंग मे व्यस्त रहे नेता,जाम में फंसे रहे नगरवासी
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशीयों को जिताने भाजपा पूरे दमखम से लगी है। तमाम मीटिंगों का दौर जारी है। भाजपाईयों द्वारा गुरुवार की शाम मानिकपुर नगर के तिगलिया पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर तिराहे को पूरी तरह से जाम कर दिया। जहां नगर वासी जाम के झाम में फंसकर घंटों परेशान होते रहे। उधर नेता अपनी गाड़ियां खड़ी कर मीटिंग में व्यस्त रहे। इधर जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे। राहगीर अशोक कुमार ,नराययण ने कहा कि, जब अभी ही ऐसी स्थिति है तो चुनाव जीतने के बाद क्या होगा इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है। इसको लेकर नगरवासियों में भारी आक्रोश दिखा। नेताओं के इस तरह के कृत्य से चुनाव में भाजपा को नुकसान भी हो सकता है।नेताओं की गाड़ी मे भाजपा का झंडा लगा देखकर लोगों में भारी नाराजगी दिखी। घंटों के लिए नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। भाजपा नेताओं द्वारा अपनी गाड़ियों में सिंबल का झंडा लगाकर आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि इस मीटिंग में भाजपा के जिम्मेदार नेता शामिल थे।उन्हीं नेताओं ने ऐसी ओछी हरकत की है।
आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई का आदेश जारी किया है। दूसरी ओर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायतों पार्टियों द्वारा अपने गाड़ियों में सिंबल का झंडा लगाकर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।