उत्तर प्रदेशबहराइचहेल्थ

डेंगू व मलेरिया से बचाव को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई व फॉगिंग शुरू

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

रुपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य की अगुआई में शहर के बस स्टैंड अस्पताल रोड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु दवा का छिड़काव किया गया। बारिश व जल जमाव के बीच मंडरा रहे डेंगू, मलेरिया समेत अन्य मच्छर जनित रोगों के खतरे से बचाव को लेकर नगर पंचायत में साफ सफाई और फॉगिंग का कार्य शुरू किया गया है ।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर नपा काफी अलर्ट मोड में है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने लोगों से अपील की वे अपने घरों में कूलर, टंकी, फ्रीज के नीचे वाली ट्रे,गमले आदि को अच्छी तरह साफ करें तथा सूखने के बाद ही पानी भरें।

इसके अतिरिक्त घर पर छत के ऊपर किसी प्रकार के कबाड़, पुराने टायर, मटके को भी साफ कर ढक कर रखें। ताकि किसी भी परिस्थिति में घर के परिसर में जल जमाव नहीं हो। उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण ही मच्छरों के प्रजनन बढ़ता है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर फॉगिंग करवाया जाएगा। डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए दवा का बहुत तेजी से छिड़काव कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button