बिरजा इंटर कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को सिखाया अपशिष्ट प्रबंधन का विज्ञान
नगर पालिका टीम ने बताया—सही तरीके से कचरा अलग करने पर 70% कचरे से मिल सकता है आर्थिक लाभ

जन एक्सप्रेस/ चिन्यालीसौड़। बिरजा इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता की वैज्ञानिक, आर्थिक और स्वास्थ्य-सम्बंधी आवश्यकताओं से अवगत कराना था।विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि स्वच्छ वातावरण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन और पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत जरूरी है। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि गंदगी से उत्पन्न बैक्टीरिया, वायरस और अन्य सूक्ष्मजीव गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं, जबकि स्वच्छ आदतें इनसे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय हैं।कार्यक्रम में बताया गया कि प्रतिदिन एक व्यक्ति 800 ग्राम से 1 किलो तक गीला और सूखा कचरा उत्पन्न करता है। यदि इस कचरे को अलग-अलग करके निस्तारित किया जाए, तो इसके 70% हिस्से का आर्थिक उपयोग संभव है। वहीं मिश्रित कचरा शहर में गंदगी फैलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य जोखिम भी बढ़ाता है।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की ओर से दीपक कुमार, रविन्द्र और सिद्धार्थ नौटियाल उपस्थित रहे।






