अपराधउत्तर प्रदेशचित्रकूट

यूपी सीएम चिल्लाते जा रहे भूमाफियाओं का कहर बढ़ता जा रहा – संजय गौतम

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट : बरगढ़ थाना क्षेत्र के सुचेता कॉलोनी गांव में एक व्यक्ति को अगवा किए जाने के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की भीम आर्मी ने की मांग। भीम आर्मी जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने बताया कि मऊ तहसील अंतर्गत बरगढ़ थाना क्षेत्र के सुचेता कॉलोनी का है जहां चित्रकूट भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गौतम के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ता आज दोपहर 1:00 बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। भीम आर्मी जिला संयोजक गौतम ने बताया कि बीते अप्रैल माह मे प्रयागराज नैनी निवासी महेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सुचेता कॉलोनी निवासी अवधेश आदिवासी की सात बीघे जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई थी और अवधेश को पैसे नहीं दिए गए थे पैसे मांगने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अवधेश को अगवा कर लिया गया था और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के भीम आर्मी जिला संयोजक गौतम अपनी टीम के साथ बरगढ़ थाना पहुंच कर कार्यवाही की मांग की है पुलिस द्वारा बताया गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया पर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। वहीं भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है और कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक भीम आर्मी की यह लड़ाई जारी रहेगी । इस मौके पर राधेश्याम प्रजापति, लंकेश शाही, पुष्पराज वर्मा, सुनील अंबेडकर, रामसूरत, कोमल सूर्यवशी रंजय रावण सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button