उत्तर प्रदेश

भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना गए सीएम योगी

बलिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई जनसभा के बाद भीड़ के मूड को देख भाजपा प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे। करीब सत्रह मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री के एक-एक शब्द लोगों में उत्साह भर रहे थे।

मुख्यमंत्री जब भी बलिया आते हैं, यहां की स्थानीय खूबियों का बखूबी जिक्र करते हैं। सीएम बनने के बाद छठवीं बार बलिया आए योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के मन को छूने का हर वह प्रयास किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री ने जैसे ही भृगु बाबा की जय बोला, जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यही नहीं, बागी धरती के नब्ज पर हाथ रखते हुए उन्होंने कहा कि बलिया में घर बा त कवन बात के डर बा? तो लोग उत्साह से भर गए। सीएम ने क्रांतिकारी इतिहास को दोहराते हुए कहा कि जेपी और चन्द्रशेखर जैसे नेताओं ने अपना पूरा जीवन लोकतंत्र बचाने को लगा दिया। बलिया में सब कुछ था। लेकिन यहां के विकास को शरारत के तहत बाधित किया गया। यहां के लोगों को क्रांतिकारी विचारों के कारण कीमत चुका रहा था। अब बलिया ब्याज सहित कीमत वसूल कर रहा है। इसीलिए यहां से उज्ज्वला योजना शुरू हुई थी। वहीं, जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने इतनी योजनाएं दी हैं कि लाभार्थी ही भाजपा के प्रत्याशियों को जिता देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के हित मे काम कर रही है।

सीएम ने दिया गोरखपुर के बाद बलिया को सबसे अधिक समय : दयाशंकर

एससी काॅलेज के मैदान में आयोजित चुनावी सभा का संचालन के दौरान भीड़ देख गदगद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में मोदी और योगी का कोई मुकाबला नहीं है। बलिया के क्रांतिकारी इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर के बाद सबसे अधिक समय मुख्यमंत्री बलिया को देते हैं। मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया की सभी नगर निकाय सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button