काला बाजार पर नहीं लग रही लगाम, सीएम की चेतावनियां भी बेअसर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार प्रशासन को सख्त हिदायत दी जाती है कि अवैध वसूली व काला बाजार बंद की जाए। शासन की आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मडियाहु कोतवाली पुलिस कोतवाली से मात्र 10 मीटर की दूरी पर स्थित अवैध स्टैंड धड़ल्ले से करवा रही संचालित।
स्थानीय नगर में अभी चर्चा का विषय बना हुआ है कि लोडरों द्वारा दबंगई पूर्वक टैक्सी चालकों से जो वसूली की जाती है उसका कुछ हिस्सा पुलिस प्रशासन को भी जाती है। ताजा मामला जहां टैक्सी चालक द्वारा अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंग लोडर द्वारा टैक्सी चालक को बद्दी बद्दी गालियां देकर मारा पीटा जाता है जबरन वसूली की जाती है। सोचने की बात यह है कि यह सब स्थानीय पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हो रही है। मामला जौनपुर जिले के मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय नगर स्थित जौनपुर मडियाहू मुख्य मार्ग का है।






