अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश

तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर दिया शिकायती पत्र

जन एक्सप्रेस/अम्बेडकर नगर : जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मनसापुर गांव निवासी मोहम्मद हनीफ ने मंगलवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि मोहम्मद हनीफ ने शिकायती पत्र में बताया कि वह बीते दिनों डेढ़ बिस्सा जमीन गांव के ही सत्यनारायण सिंह से बैनामा कराया था। जिस पर उसका कब्जा भी हैं जिस पर वह टीनशेड रखना चाहता है लेकिन गांव के ही विपक्षी यतुल्लाह, रईस अहमद एक राय होकर टीन शेड रखने में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं वहीं मोहम्मद हनीफ ने बताया कि विपक्षी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा भी किए हैं। पीड़ित हनीफ ने जिलाधिकारी से विपक्षियों से तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का मांग भी किया वहीं जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को जांचकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button