नगर पंचायत कुरारा की पूर्व अध्यक्ष के पति पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा, डीएम से शिकायत

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: सूबे के तेज तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भू माफियाओं को दी जा रही चेतावनी के बावजूद नगर पंचायत कुरारा की पूर्व अध्यक्ष के पति घनश्याम पंचायत की खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कराने के साथ ही नगर पंचायत के विकास कार्यों में जान बूझकर बाधा पहुंचाने के साथ ही, नगर पंचायत के ठेकेदारों को खुलेआम कर रहे हैं धमकाने का काम। जिसके बाद तेज तर्रार नगर पंचायत अध्यक्ष कुरारा आशा रानी कबीर ने पूर्व अध्यक्ष के पति के खिलाफ जिलाधिकारी घनश्याम मीणा से गोपनीय जांच कराकर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी से की गई लिखित शिकायत में अध्यक्ष आशा रानी कबीर ने साफ लफ़्ज़ों में कहा है कि नगर पंचायत कुरारा की पूर्व अध्यक्ष माया वाल्मीकि के पति घनश्याम पुत्र मोतीलाल कहने को तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के कर्मचारी है, जबकि वो अपने कार्यालय में ड्यूटी करने के बजाय ज्यादातर नगर पंचायत कुरारा की सरकारी खाली पड़ी जमीनों पर अपने मिलने और जान्ने वालों को निजी स्वार्थ के लिये अवैध कब्जा कराने का काम करते हैं, और जब एसे कब्जा धारकों और भू माफियाओं के
खिलाफ नगर पंचायत कुरारा की तरफ से कार्यवाही की जाती है, तो उक्त व्यक्ति अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं को उकसाकर नगर पंचायत कुरारा के खिलाफ अदालत से स्टे दिलाने के साथ ही भू माफियाओं को अदालत से मदद का भरोसा दिलाकर अपनी ड्यूटी टाईम पर उनके साथ अक्सर हमीरपुर की अदालतों के चक्कर लगाते देखे जाते हैं। साथ ही नगर पंचायत कुरारा के विकास कार्यों को कराने वाले ठेकेदारों को डरा धमका कर उन पर काम न करने का बेजा दबाव बनाते हैं। जिसके चलते नगर पंचायत कुरारा में कराये जा रहे विकास कार्यों में रुकावट खड़ी होने के साथ ही विकास कार्यों को तेज गति नहीं मिल पा रही है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष आशा रानी कबीर ने जिलाधिकारी से उक्त व्यक्ति द्वारा किये जा रहे उनके अवैध कामों की गोपनीय जांच कराकर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ताकि नगर पंचायत कुरारा के विकास कार्यों को बिना किसी बाधा के तेज गति मिलने के साथ ही नगर पंचायत की खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं से निजात मिल सके।






