बाढ़ आने से पहले कर ली जाए पूरी तैयारियां : एडीएम
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह के साथ संभावित बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर तहसील प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही एडीएम ने संबंधित मातहतों को अपनी जिम्मेदारी में ढिलाई न करने के आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि गुरुवार को अपर जिलाधिकारी श्री सिंह उप जिलाधिकारी रामनगर के साथ बिझला हेतमापुर बांध सहित बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्हींने बाढ़ के दौरान ऊंचे स्थानों,तटबंधो पर जहां लोग शरण लेते है, उसे भी देखा। फिर बांध पर साफ सफाई कराने, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, उजाले के लिए विद्युत की व्यवस्था करने एवं क्षतिग्रस्त मार्ग की निर्माणाधीन पुलिया आदि का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने कहा बाढ़ आने से पूर्व सभी कमियां पूरी कर ली जाएं।
जिन विभागों के द्वारा तराई क्षेत्र में कार्य निर्माणाधीन है। उन्हें अभिलंब पूर्ण करा लिया जाए। जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। एडीएम के निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल मौजूद रहे।