उत्तराखंड
हल्द्वानी में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
हल्द्वानी । लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं से केंद्र की भाजपा सरकार डरी हुई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, नीमा भट्ट, महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, हाजी सुहेल, हेमंत साहू आदि मौजूद रहे।