कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश । महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में किए गए प्रदर्शन के उपरांत मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल पर एफ़आईआर में उनका नाम जोड़ने और मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
गुरुवार को तहसील परिसर में किए गए प्रदर्शन के उपरांत प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा और पार्षद शकुंतला शर्मा ने कहा कि ऋषिकेश के स्थानीय निवासी के साथ मंत्री प्रेमचंद ने मारपीट की। यह बहुत ही निदंनीय घटना है। अगर आम नागरिकों के साथ भाजपा सरकार के मंत्री इस तरह के कृत्य करते रहेगें, तो इन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है।
पूर्व में विधानसभा में बैकडोर भर्ती घोटालों में भी इनकी संलिप्ता रही है। इस पर भी कोई कार्रवाई नही हुई थी। कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि मंत्री अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और उक्त घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच के आदेश दिये जाए ताकि दोषी को सजा मिल सके।
पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत और कमलेश शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा मंत्री, पीआरओ, गनर के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज की गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में केवल पीआरओ और अन्य लिखा है जो सरासर ग़लत है ।
ज्ञापन देने में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद शंकुतला शर्मा, कमलेश शर्मा, सावित्री देवी, करम चन्द, एडवोकेट विजय राणा, एडवोकेट नरेंद्र रांगड़, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।