जौनपुर में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान
भाजपा और चुनाव आयोग ने वोट चोरी से लोकतंत्र को किया कलंकित

जन एक्सप्रेस/खुटहन/जौनपुर: वोट चोरी से बनी सरकार देश और देशवासियों का भला नहीं कर सकती, चुनाव आयोग ने भाजपा के इशारे पर वोट चोरी करके संविधान और लोकतंत्र की हत्या कर नागरिकों के अधिकारों का हनन कर दिया है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.प्रमोद कुमार सिंह ने वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए पिलकिछा में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कहा। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का प्रारम्भ करते हुए जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा वोट चोरी करके सत्ता को जबरन कब्जा की है, देश की जनता का भरोसा भाजपा और मोदी सरकार से उठ चुका है।
प्रमोद सिंह ने कहा नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी जी के द्वारा वोट चोरी के खुलासे से भाजपा और चुनाव आयोग की कलई खुल गई, संवैधानिक संस्थाएं सरकार के सामने घुटने टेक चुकी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला सचिव विनोद त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी वोट चोरी के दम पर चुनाव जीते हुए हैं,वोट चोरी के भरोसे बने प्रधानमंत्री पूंजीपतियों के बाद की कठपुतली बन गये है। जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि देश में हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है, सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है, जनता के द्वारा किये जा रहे आंदोलनों को पुलिस के दम पर जबरन दबाया जा रहा है, हर तरफ असंतोष फैलता जा रहा है। राकेश मिश्रा ने लद्दाख की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियो और वोट चोरी के आरोपों से बचने के लिए दमनकारी नीतियां अपना रही है।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा भी लगाया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसियों ने कार्यक्रम स्थल से पिलकिछा चौराहे तक जुलूस निकालकर सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष देवराज पांडेय,यूथ कांग्रेस शाहगंज के अध्यक्ष रत्नेश यादव, जिला सचिव परवेज अहमद, इरशाद खान,शेखर मौर्या, शैलेन्द्र यादव, संतोष तिवारी, दीपक शर्मा, सुभाष यादव, संतोष यादव,ललित मौर्या,संजय उपाध्याय, भारत लाल, अवधेश कुमार शर्मा,जनकधारी,पवन शर्मा, देवेश उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुटहन के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने किया।






