उत्तराखंड
कांग्रेस ने निकाय चुनाव में देरी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
देहरादून । कांग्रेस ने निकाय चुनाव में देरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाना भाजपा सरकार की घबराहट को दर्शाता है। ऐसे में विकास की गति की बात करना बेमानी है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाकर विकास को रोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार में विकास कहीं दिख नहीं रहा। राजधानी देहरादून, मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के निकायों का हाल खस्ताहाल है। ऐसे में आमजन में भाजपा के प्रति नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मंत्री बयान देते हैं कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ प्रशासकों का कार्यकाल लगातार बढ़ाया जा रहा है। जो दर्शाता है कि सरकार चुनाव को लेकर तैयार नहीं है।