निगम और लोस चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने किया मंथन
हरिद्वार । महापौर नगर निगम, हरिद्वार प्रतिनिधि अशोक शर्मा की पहल पर आगामी निगम व लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक महापौर कार्यालय कृष्णा नगर कनखल में आहूत की गई।
बैठक में पार्षद सुहैल कुरैशी ने कहा कि गुटबाजी को छोड़कर हमें कर्नाटक चुनाव की तरह एकजुट होकर लड़ना है। जिससे निश्चित ही हमारी विजय होगी। उन्होंने कहा कि हमें मेयर के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यों की एक सूची बनाते हुए पैंपलेट छपवाने चाहिए।
पार्षद उदयवीर ने कहा की महापौर द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को जनता की बीच जाकर बताना होगा। विपक्षी दल हमारे खिलाफ दुष्प्रचार का सहारा लेते हैं और हमारे कामों को अपना बताकर श्रेय लेने का काम करते हैं। युवा नेता भुवन महेंद्रू ने कहा की कांग्रेस धरातल पर काम करती है, लेकिन उसका प्रचार न होने के कारण कांग्रेस के कामों को जनता जान नहीं पाती। इसलिए हमें महापौर और पार्षदों द्वारा किए गए कामों को सोशल मीडिया माध्यम से बताना होगा।
महापौर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर की जनता देख रही है कौन धरातल पर काम कर रहा है और कौन हवा हवाई बातें कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे विजयी बनाया था। मैंने उनके विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास किया है। उन्होंने कहा की निगम की बेशकीमती जमीनों पर किसी भी सूरत में अवैध कब्जे नहीं होने दूंगी। उन्होंने कांग्रेसी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी निगम व लोकसभा चुनाव कर्नाटक की तर्ज पर एकजुट होकर लड़ें, जिससे निश्चित ही जीत कांग्रेस की होगी।