उत्तर प्रदेशवाराणसी
काशी से मोदी के खिलाफ कांग्रेस सत्यपाल मलिक लड़ सकते हैं चुनाव…
काशी: काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस सत्यपाल मलिक को उतार सकती है। केंद्रीय कमेटी को उम्मीदवारों के फीडबैक में यह सुझाव मिला है। हालांकि, पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है। ऐसी स्थिति में मलिक दावेदार हो सकते हैं। उधर, सपा नेता अतहर जमाल लारी का कहना है कि इंडी गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास है। कांग्रेस से अपील की जाएगी कि वाराणसी से जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक को चुनाव लड़ाया जाए।