उत्तर प्रदेशजौनपुर

नगर के मल्हनी पड़ाव स्थित “होप फैमिली क्लिनिक” को लेकर उठे विवाद

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर नगर के मल्हनी पड़ाव स्थित “होप फैमिली क्लिनिक” को लेकर उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (पंजीकृत) के जिला अध्यक्ष तामीर हसन “शीबू” द्वारा क्लिनिक की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की गई शिकायत के बाद अब डॉ. नाजिया बानो और उनके सहयोगी उस्मान द्वारा तामीर हसन “शीबू” पर पैसे मांगने का मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है। तामीर हसन “शीबू” ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि उन्होंने जो भी कार्य किया है, वह पूरी तरह जनहित व कानून सम्मत है। “यदि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों का कोई तथ्यात्मक प्रमाण है, तो वह सार्वजनिक किया जाए। अन्यथा, झूठे आरोप लगाने वाले डॉ. नाजिया व उस्मान के विरुद्ध मानहानि व विधिक कार्रवाई की जाए।” — उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित षड्यंत्र है, जिससे अवैध क्लिनिक को बचाने और प्रशासन का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने भी एक सुर में कहा कि “तामीर हसन ‘शीबू’ की छवि धूमिल करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना साक्ष्य के किसी पत्रकार पर आरोप लगाना स्वयं में एक आपराधिक कृत्य है।”गौरतलब है कि “होप फैमिली क्लिनिक” के खिलाफ तामीर हसन “शीबू” ने दिनांक 30 जून को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजा था, जिसमें क्लिनिक की गैरकानूनी प्रसव और गर्भपात गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई थी। उन्होंने क्लिनिक की तत्काल सीलिंग, संचालिका के विरुद्ध FIR और CMO की भूमिका की जांच की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button