बाग में लगे पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल जोड़ा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत एक गांव की बाग में लगे पेड़ से लटक कर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर एडिशनल एसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा सहित डिप्टी एसपी हर्षित चौहान व कोतवाल रामनगर सुरेश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों की निगरानी में दोनों मृतकों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार सुबह थाना रामनगर के साधारणपुर गांव के बाहर लगी बाग के एक पेड़ पर एक किशोरी व युवक का शव लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। जब लोग पास पहुंचे तो मृतकों की पहचान हुई। जिसमें लड़की की पहचान 18 वर्षीय शालिनी के रूप में हुई और लड़के की पहचान 22 वर्षीय शादीशुदा युवक मंगल के रूप में हुई। जिनका प्रेम प्रसंग बीते 2 वर्षों से चल रहा था। गांव वालों ने बताया कि दोनों कल से अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गए थे। जिसके चलते दोनों परिवारों में हड़कंप की स्थिति थी।
परिजनों सहित ग्रामीणों द्वारा दोनों की काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिले तो सभी अपने घरों को सोने चले गए। भोर में खेत की तरफ गए लोगों ने बताया कि बाग में शालिनी और मंगल फांसी के फंदे पर लटके हुए है। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली रामनगर को दी। जिस पर पहुंचे उच्च अधिकारियों की निगरानी में पुलिस ने अनु मृतकों का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।