उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार सड़क हादसा: तीन बहनों का इकलौता भाई और मां की मौत, पत्नी-बच्चे जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे

जन एक्सप्रेस/हरिद्वार:  हरिद्वार-मंगलौर बाईपास पर शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने एक पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसे में ऑटो चालक राजन (32) और उसकी मां राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी कुसुम, तीन मासूम बच्चे और छोटी बहन विनीता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राजन की मां को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे का निवासी राजन ज्वालापुर में किराए के मकान में रहकर ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को उसकी मां राजकुमारी अपनी बेटी विनीता को लेने मुजफ्फरनगर से ज्वालापुर आई थीं। शनिवार सुबह राजन अपनी मां, बहन विनीता, पत्नी कुसुम और तीन बच्चों को लेकर ऑटो से मुजफ्फरनगर के लिए निकला था। हरिद्वार-मंगलौर बाईपास पर उनकी ऑटो की एक कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

भीषण टक्कर और चीख-पुकार
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने राजन को मृत घोषित कर दिया। मां राजकुमारी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजन तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत की खबर जैसे ही मुजफ्फरनगर और ज्वालापुर स्थित परिजनों को मिली, कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां शव मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार की तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की वजह मानी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button