जि. पं. सदस्य इन्द्रदेव तिवारी के पक्ष में आया न्यायालय का फैसला, समर्थकों में खुशी

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़:जिले के विकासखण्ड मंगरौरा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य इन्द्रदेव तिवारी ने बुधवार को न्यायालय के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित कभी नहीं। बता दें कि पंचायत चुनाव 2021 में इन्द्रदेव तिवारी ने मंगरौरा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। चुनाव परिणाम आने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी रहे प्रत्याशी उमेश सिंह ने चुनाव परिणाम से संतुष्ट न होकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दायर कर दिया। मामले की सुनवाई के बाद जिला न्यायाधीश ने 2024 में मंगरौरा तृतीय का चुनाव निरस्त कर दिया। जिसके बाद इन्द्रदेव तिवारी ने उच्च न्यायालय में अपील की। हाईकोर्ट ने जिला न्यायालय को पुनः सुनवाई के लिए निर्देशित किया। कुल मिलाकर मामला लगभग साढ़े चार साल तक न्यायालय में चलता रहा और इस दौरान दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष न्यायालय के समक्ष रखा। सोमवार को न्यायालय ने विजयी प्रत्याशी इन्द्रदेव तिवारी के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। बुधवार को न्यायालय के फैसले की जानकारी मिलते ही इन्द्रदेव तिवारी व उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटी। इन्द्रदेव तिवारी ने कहा कि मैंने शुरू से ही जनता को सर्वोपरि माना और क्षेत्र के विकास के लिए ही मुझ पर भरोसा करते हुए जनता ने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताया उसी क्रम में जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का मैंने हर सम्भव प्रयास किया। न्यायालय के फैसले पर उन्होंने कहा कि मुझे शुरू से ही विश्वास था कि फैसला मेरे पक्ष में ही आयेगा क्योंकि मैंने जनता का भरोसा जीता और जनता ने मुझे वोट दिया था। रही बात मुश्किलों की तो सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। अंत मे जीत सत्य की ही होती है।






