उत्तराखंडहरिद्वार

गाय की मौत से हरिद्वार में तनाव, विधायक के इशारे पर पथराव का आरोप

मांस से लदे टेंपो की टक्कर से हुई थी गाय की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल, 10 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा

जन एक्सप्रेस हरिद्वार (लक्सर)। खानपुर क्षेत्र में सोमवार को उस समय तनाव फैल गया जब मांस से लदे एक टेंपो ने सड़क पार कर रही गाय को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा लक्सर-रायसी-बालावाली मार्ग पर कुड़ी भगवानपुर गांव के पास हुआ। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने टेंपो को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।

विधायक पर भीड़ भड़काने का आरोप, पुलिस पर पथराव

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा, साथ ही निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी घटनास्थल पर आए। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने भीड़ को उकसाया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी – मोहित खंतवाल और किशोर नेगी – घायल हो गए।स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।

एफआईआर में विधायक समेत 10 नामजद, 150 अज्ञात पर केस

घटना को लेकर खड़ंजा कुतुबपुर निवासी निक्की दीक्षित ने टेंपो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, सड़क जाम करने, हिंसा फैलाने और पुलिस पर पथराव करने के मामले में विधायक उमेश कुमार समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने 100 से 150 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है।घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button