उत्तराखंड
शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, लगा जाम

ऋषिकेश । नेकांवड़ मेले में शिवभक्तों की भीड़ हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है।नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाखों कांवड़ियां अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं।
शुक्रवार को तीर्थ नगरी में दिनभर शिवभक्तों की भीड़ देखने को मिली। इसके चलते यहां लोगों को भारी जाम भी झेलना पड़ा। हजारों कांवड़ियों के उमड़ने से चंद्रभागा पुल से लेकर रामझूला तक भयंकर जाम रहा, जिसे खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये। हालात संभालने के लिए पुलिस कर्मियों ने भी कांवड़ियों का रूप धरा और तेजी से यातायात को संचालित किया।