उत्तर प्रदेशचित्रकूट

साइबर सेल, राजापुर पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी समेत दो गिरफ्तार

239 फर्जी सिम कार्ड और बायोमैट्रिक स्कैनर बरामद

जन एक्सप्रेस चित्रकूट। साइबर क्राइम से जुड़े एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए साइबर सेल चित्रकूट, थाना राजापुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फर्जी तरीके से सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त संदीप पांडेय सहित एक अन्य वांछित अभियुक्त नौफील को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 239 अनएक्टिवेटेड ब्लैंक सिम कार्ड, 36 आधार कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 2 बायोमैट्रिक स्कैनर, नकद 6620 रुपये, 3 एटीएम कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 निर्वाचन कार्ड और 2 पैन कार्ड बरामद किए गए।

अभियुक्तों की पहचान संदीप पांडेय निवासी सुनियांवा घासी का पुरवा, थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ और नौफील निवासी किलहनापुर मलाका रजक पुर, थाना हंथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

18 जून को नवाबगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ और साइबर सेल की टीम ने इनामी अभियुक्त संदीप पांडेय को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में संदीप ने कबूल किया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड और बायोमैट्रिक उपकरणों की मदद से सैकड़ों सिम कार्ड फर्जी तरीके से एक्टिवेट करता था और उन्हें साइबर अपराधियों को बेचता था।

उसने बताया कि उसने अब तक करीब 800 सिम कार्ड नौफील को बेचे हैं, जिसकी दुकान लाल गोपालगंज क्षेत्र में ‘मार्शल मोबाइल’ के नाम से संचालित होती है। पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर नौफील को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी दुकान से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद हुए।

संगठित साइबर गैंग का पर्दाफाश

गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह में कई अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनके जरिए यह नेटवर्क संचालित किया जा रहा था। यह गैंग साइबर क्राइम, धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button