ट्रैक्टर ट्राली से दबकर साइकिल सवार युवक की मौत
मीरजापुर । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत कलना गहरवार गांव के पास शनिवार की देर शाम मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से दबकर साइकिल सवार युवक मौत हो गई।
रायपुर सरौंई गांव निवासी विवेक मौर्य (20) साइकिल से गैपुरा जा रहा था। वह कलना गहरवार गांव के पास जिगना की तरफ से ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आया और चक्के के नीचे दब गया। मौके पर पहुंची गैपुरा चौकी पुलिस ने उसे एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी गैपुरा आनंद सिंह ने बताया कि परिवार वालों को सूचना देते हुए चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। वह जिगना थाना अंतर्गत एक भट्ठे से ईंट लादकर लालगंज की ओर जा रहा था। मृतक कलना गहरवार गांव के सामने फोटो स्टूडियो की दुकान खोल रखा था। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।