चित्रकूट

किसानों के लिए मुसीबत बनी दादरिमाफी की काम चलाऊ गौशाला

भूसे का नहीं है स्टॉक, सरकारी धन का दुरुपयोग

Listen to this article

चित्रकूट,मानिकपुर।
मानिकपुर विकासखंड के ददरी माफी ग्राम पंचायत की गौशाला किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। दादरीमाफी ग्राम पंचायत की गौशाला में ग्राम प्रधान द्वारा काम चलाऊ गौशाला के रूप में संचालन किया जा रहा है। गौशाला में बेहद कमजोर लकड़ी में तार लपेटकर बाउंड्रीवाल बनाया गया है जिससे गौवंश गौशाला से बाहर निकलकर किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं। गांव के किसानों ने बताया कई बार ग्राम प्रधान से गौशाला की बाउंड्रीवाल मज़बूत करने के लिए कहा गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बच्चू, रामभवन, कमलेश, रामप्रसाद, मंगल, शिवभवन आदि किसानों ने बताया गौशाला की बाउंड्रीवाल मज़बूत नहीं होने से अन्ना गौवंश बाहर निकलकर हमारी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गौशाला में लगी तारबाड़ी बेहद कमजोर व जर्जर होने से आए दिन गोवंश गौशाला से बाहर निकल जाते हैं। जो किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं। इस गौशाला को काम चलाऊ गौशाला के रूप में संचालित किया जा रहा है। किसानों ने जाली या बाउंड्रीवाल बनाए जाने की माँग की है।

 

भूसे का नहीं है स्टॉक, सरकारी धन का दुरुपयोग

दादरी माफी गौशाला में गौवंशों को भूसा- चारा नहीं दिया जा रहा है। जबकि गौशाला संचालन के नामपर भारीभरकम बजट निकाला जा रहा है। गौशाला की चरही इस बात की गवाही दे रहीं हैं कि महीनों से चरही में भूसा नहीं डाला गया है। गौशाल में भूसा घर भी नहीं बना है। स्थानीय किसानों ने बताया कि कहीं पर भूसे का स्टॉक नहीं किया गया है। ठंड के मौसम में भूख प्यास से तड़पकर गौवंशों की मौतें होती है। गौशाला में स्थापित सबमर्सिबल पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है। इसके साथ गौशाला की अन्य व्यवस्थाएँ भी बिगड़ी हुई हैं। गौवंशों के धूप, ठंड और बरसात से बचने के लिए लगाया गया टीनाशेड उखड़कर उड़ रहे हैं। जबकि कुछ महीने पूर्व ही निर्माण कराया गया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button