बहराइच: युवक का बाग में मिला शव…
बहराइच: जिले के साईं गांव निवासी एक युवक गांव निवासी व्यक्ति के साथ जमीन बैनामा करने के लिए तहसील गया था। शनिवार सुबह बाग में उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम साईं गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र राम बहोरी ने कुछ जमीन गांव निवासी रिंकू सिंह के हाथ बेची थी। भाई सुरेश वर्मा ने बताया कि बृजेश शुक्रवार को रिंकू सिंह के साथ नानपारा तहसील में जमीन का बैनामा करवाने गया था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा।
रिंकू सिंह भी बृजेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे। परिवार के लोगों ने थाने में सूचना देकर तलाश शुरू की। सुरेश वर्मा का कहना है कि शनिवार सुबह गांव के निकट स्थित बाग में जमीन पर बृजेश का शव पड़ा मिला। इस पर उसने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
सुरेश का कहना है कि रिंकू ने अपने सहयोग के साथ मिलकर भाई की हत्या की है। पुलिस ने भाई की सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।