संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मां बेटी का शव, पुलिस जांच में जुटी
थाना रानीपुर के रामपुर पिपरिया गांव का मामला
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मां-बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मां का शव फांसी के फंदे से लटका मिला और बेटी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी मिली। एक साथ दो मौत होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रानीपुर थाना क्षेत्र का अंतर्गत रामपुर पिपरिया गांव में मां-बेटी शोभाराम की पत्नी सुमन (36 वर्षीय) का शव फंदे से लटकता मिला जबकि छह साल की बेटी शिवांगी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिली। घटना के बारे में पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा होने लगी। पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रह है इस घटना के बारे में रविवार सुबह पता चला। मृतक महिला के बेटे ने सुबह मां को आवाज दी, मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। काफी देर हो जाने के बाद जब उसने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया। उसने पिता को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण क्या है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।