वायरल
शाहगंज स्थित कांशीराम आवासीय परिसर के समीप अज्ञात युवक का मिला शव
जन एक्सप्रेस/ शाहगंज: शाहगंज क्षेत्र के कांशीराम आवास के पास सड़क किनारे एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठंड से मौत का अंदेशा
चौकी इंचार्ज प्रदुम्न मणि त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि ठंड के कारण युवक की मौत हुई है। शव की तलाशी में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। युवक ने इस्लेटी रंग की पैंट, काले रंग का फूल जैकेट, मफलर और चप्पल पहन रखी थी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।