उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

घर में घुसकर जानलेवा हमला, महिलाओं से मारपीट: दबंगों के आतंक से दहला लखनपुर

पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, परिवार पर मंडरा रहा जान-माल का खतरा

जन एक्सप्रेस /जौनपुर: जौनपुर जनपद के लखनपुर इलाके में दबंगों के आतंक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता अंजली जायसवाल ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया, महिलाओं से मारपीट की, अपहरण का प्रयास किया और घर में जमकर तोड़फोड़ मचाई। पीड़िता का कहना है कि हमलावरों ने बार-बार जान से मारने की धमकी दी, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

शाम को पहला हमला, रात में दोबारा धावा
पीड़िता अंजली जायसवाल के अनुसार, 4 जनवरी 2026 की शाम करीब 6:30 बजे प्रेमचंद्र जायसवाल और उसके कई साथी जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने महिलाओं के साथ मारपीट की, घर में रखे सामान को तोड़ा और CCTV कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान अपहरण की कोशिश भी की गई।
घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि रात करीब 10 बजे दबंग फिर से लौटे और दोबारा हमला किया।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल
दूसरे हमले में परिवार के तीन सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते मदद न मिलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। लगातार हो रहे हमलों से परिवार भय और तनाव में जीने को मजबूर है।

*एसपी से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग*
पीड़िता अंजली जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि दबंग खुलेआम धमकी दे रहे हैं और कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं।

सवाल बरकरार
अब बड़ा सवाल यह है कि
क्या पीड़ित परिवार को समय रहते सुरक्षा मिल पाएगी?
क्या दबंगों पर कानून का शिकंजा कसेगा?
और क्या अंजली जायसवाल व उनके परिवार को इंसाफ मिल पाएगा?
फिलहाल लखनपुर में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार न्याय की राह देख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button