सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत परिवार में मातम का माहौल
पानी टंकी चौराहे से कटी चौराहे के बीच हुआ हादसा अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी थी ठोकर
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई हादसा शनिवार की देर रात पानी टंकी चौराहे से कटी चौराहे के बीच हुआ हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है हादसे के बाद बाइक को टक्कर मारने वाला चालक वाहन समेत फरार होने में सफल रहा।
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गुलाम अली पुरा निवासी ज्योति गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता पिछले 5 वर्षों से ब्राह्मणीपुरा स्थित निखिल श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहते थे वह फोटोग्राफी का काम करते हैं शनिवार की रात उन्हें कटी चौराहे के पास फोटोग्राफी करनी थी, जहां वह अपने पुत्र के साथ गए थे। रात लगभग 10:00 बजे फोटोग्राफी करके वापस लौट रहे थे तभी पानी टंकी चौराहे पर पहुंचने के बाद उन्हें याद आया कि कोई अपना एक सामान छोड़ आए हैं। उसे वापस लेने के लिए जब वह पुनः कटी चौराहे की ओर जाने लगे तभी अज्ञात वाहन ने ज्योति गुप्ता की बाइक को ठोकर मार दी, जिससे ज्योति गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल को तत्काल बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ भेज दिया गया लखनऊ जाते समय कैसरगंज के निकट ऋषभ की भी मौत हो गई अचानक परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा पिता पुत्र की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है मृतक परिवार का दृश्य इतना हृदय विधायक है कि जो पड़ोसी समझने के लिए जाता वह स्वयं रोने लगता। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नो एंट्री के बावजूद पूरे दिन शहर के व्यस्त मार्गों पर ट्रैक्टर ट्राली और भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।
पुलिस की ओर से इन्हें रोकने की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन रिश्वतखोरी में फंसे पुलिसकर्मियों को यातायात की यह दुर्व्यवस्था भी समझ में नहीं आती है। कोई कोई ट्रैक्टर ट्राली अनफिट होती है, लेकिन फिर भी वह फर्राटा भरती चली जाती है। कई ट्राली ऐसी हैं, जिनमें डाला गायब होता है लेकिन इनता का चट्टा लगा होता है और उसे रस्सी से बांधा जाता है, किसी भी स्पीड ब्रेकर पर ईंट का चट्टा ओवरटेक करने वाले बाइक सवार पर गिर सकता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से स्थिति में सुधार की मांग की है।