घाघरा में डूबे दो बच्चों की मौत
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। खैरी घाट थाना क्षेत्र में घाघरा नदी के तट पर रविवार की शाम दो बच्चे खेल रहे थे। अचानक दोनों का पैर फिसल गया और घाघरा नदी के पानी में चले गए दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को नदी के पानी से बाहर निकाल और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन बच्चों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो बालकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनावा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र राम भरोसे 13 वर्ष व गांव निवासी आशुतोष शर्मा (12) पुत्र दयाशंकर शर्मा रविवार की शाम अपने अन्य साथियों के साथ घाघरा नदी के तट पर खेलने गए थे। खेलते समय अचानक प्रदीप कुमार व आशुतोष शर्मा का पैर फिसल गया। दोनों बालक घाघरा नदी के गहरे पानी में चले गए। साथ में खेल रहे बच्चों ने आवाज़ लगाई। आसपास के लोगों ने दौड़कर घाघरा नदी में छलांग लगा दिया और दोनों को बाहर निकाल। कुछ देर बाद दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दोनों बच्चों की मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर तहसीलदार महसी पीयूष कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल कदीर खान, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से दोनों बच्चों के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।






