
जन एक्सप्रेस/जौनपुर : आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी के समीप शनिवार देर रात कूड़े के ढेर में लगी आग ने भयावह रुप ले लिया। आग की चपेट में आकर पास स्थित झोपड़ी में रखा पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अग लगी में राधा देवी पत्नी राम अचल का गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़िता राधा देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नई सब्जी मंडी के पास झोपड़ी बनाकर रह रही हैं। बसफोर परिवार सड़क किनारे बास की टोकरी आदि बना जीवन यापन कर रहे हैं। शनिवार की रात जब सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक पीछे पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पुलिस की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जल चुका था। बसफोर परिवार को मदद करने अभी कोई भी राजनीतिक पार्टी का नेता, सामाजिक संगठन एवं प्रशासनिक मदद नहीं मिल सका है। फिलहाल सड़क किनारे रह रहा परिवार झोपड़ी से भी महरुम हों चुका है। परिवार ने मदद की गुहार लगाई है।






