उत्तर प्रदेशबहराइचराजनीति

दीपक पाठक लोकसभा क्षेत्र रोहतक के एआईसीसी कोआर्डिनेटर बनाए गए

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के निर्देशानुसार बहराइच एवं श्रावस्ती जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दीपक पाठक को राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा क्षेत्र रोहतक का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। दिनांक 2 सितंबर को ए .आई. सी. सी.कोऑर्डिनेटर की पहली बैठक दिल्ली के 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर आयोजित की गई।

बैठक को हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र हुड्डा, राजसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने संबोधित किया। बहराइच एवं श्रावस्ती जनपद के सभी कांग्रेस जनों में इस बात की खुशी है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक पाठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया और उन्हें हरियाणा का ए .आई.सी.सी .कोआर्डिनेटर बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है ।

कांग्रेस जनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी एवं राहुल गांधी जी के प्रति आभार व्यक्त किया! जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल पूर्व शहर अध्यक्ष शेख जकरिया पूर्व विधायक परिषद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह लाल बहादुर तिवारी विनय सिंह, फजल खान, दीनानाथ पांडे, अनिल सिंह, इंद्र कुमार यादव, इकबाल अहमद, मोहम्मद कलीम मेहताब, सुनील अग्रवाल, विंध्यवासिनी त्रिपाठी, सीमा खान, कुंवर साहब श्रीवास्तव, रियाज शाहनवाज, बाबू चंदन पाठक आदि कांग्रेस जनों ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button