अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक से ससुराल जा रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी देवा ले जाया गया। यहां डॉक्टरो द्वारा रेफर किए जाने पर उसकी लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। देवा कोतवाली क्षेत्र के सिपहिया गांव निवासी दिनेश कुमार शनिवार की देर शाम बाईक से देवा थाना क्षेत्र के हर्रई गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। देवा कुर्सी मार्ग पर गंगवारा गांव के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीण उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र देवा लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जिसकी लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश जारी है।