छोटे मामलों के निस्तारण में देरी, अक्सर घटना में होती है तब्दील : जिलाधिकारी अविनाश कुमार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी।संपूर्ण समाधान दिवस में आए मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता परक ढंग से करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कही। डीएम ने यह भी कहा कि छोटे-छोटे मामलों के निस्तारण में देरी के चलते वह बड़ी घटनाओं में तब्दील हो जाते हैं इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप आप सभी लोग कार्य करें। चकमार्गो पर अतिक्रमण के मामले में शिथिलता न बरतें विकास विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त टीमें मौके पर जाकर चकमार्ग पर फैले अतिक्रमण को खाली कराएं तथा इसकी पटाई भी कराए।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 55 पुलिस 21 विकास विभाग 29 विद्युत 4 पूर्ति विभाग 13 जिला प्रोबेशन 4 जिला कृषि अधिकारी 2 बैंक 2 तथा वन व नगर पंचायत के एक एक मामलों सहित कुल 138 मामले आए जिन में आधा दर्जन मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा दिए गए मोटे अनाज कोदों व रागी के निशुल्क किट स्वयं सहायता समूह की रोली देवी ममता देवी राधा यादव कोमल वर्मा मीना पांडे नीरज सिंह सोनिका देवी प्रीति शकुंतला कमला देवी रूबी को वितरित किए।
इस मौके पर उपनिदेशक कृषि श्रवण कुमार जिला कृषि अधिकारी राजित राम उपजिला अधिकारी अनुराग सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान तहसीलदार कविता ठाकुर नायब तहसीलदार अभिषेक यादव क्षेत्राधिकारी सुबोध शुक्ला खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड शशिकांत लोक निर्माण विभाग दीपक चौधरी अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप यादव सीएचसी डॉ हेमंत गुप्ता सहित भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।






