दिल्ली आबकारी घोटाला: अरुण पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी
नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाले के आरोपित अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। पिल्लई की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। अमनदीप ढल को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया।
कोर्ट ने पिल्लई को 20 मार्च को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। ईडी ने पिल्लई को 6 मार्च की रात में गिरफ्तार किया था। ईडी ने इसके पहले पिल्लई के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापा मारा था। पिल्लई दक्षिण भारत के शराब निर्माता समूह का प्रमुख व्यक्ति है। पिल्लई पर आरोप है कि उसने समीर महेंद्रू से रिश्वत लेकर दूसरे आरोपितों को दी थी।
पिल्लई को इंडोस्पिरिट कंपनी का 32.5 फीसदी शेयर दिया गया था। इंडोस्पिरिट ने शराब घोटाले में 68 करोड़ का मुनाफा कमाया, जिसमें से पिल्लई के बैंक खातों समेत दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर किए थे। जनवरी में ईडी ने पिल्लई के स्वामित्व वाली करीब सवा दो करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।
ईडी ने 1 मार्च की रात को अमनदीप को गिरफ्तार किया था। अमनदीप ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक अमनदीप विजय नायर, मनोज राय और समीर महेंद्रू के साथ आबकारी नीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल था।