आजमगढ़उत्तर प्रदेश

बहराइच में गरजा इंजीनियर्स एसोसिएशन, आजमगढ़ डीएम की बर्खास्तगी की उठी मांग

डीएम पर इंजीनियर से बदसलूकी और मारपीट का गंभीर आरोप, प्रदेशभर में उबाल

जन एक्सप्रेस/बहराइच/आजमगढ़ : आजमगढ़ के जिलाधिकारी द्वारा एक विभागीय इंजीनियर के साथ की गई कथित बदसलूकी और मारपीट को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने इसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को बहराइच समेत राज्य के कई जिलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बहराइच में सैकड़ों की संख्या में विभागीय इंजीनियरों और अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने इसे अफसरशाही की तानाशाही करार देते हुए डीएम को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक इंजीनियर का अपमान नहीं, बल्कि पूरे इंजीनियरिंग वर्ग की गरिमा पर हमला है।
प्रदर्शन के दौरान इंजीनियर्स ने जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन चेतावनी दी गई कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो राज्यव्यापी हड़ताल की जाएगी।

मुख्य मांगे:

  • दोषी डीएम की तत्काल बर्खास्तगी
  • पीड़ित इंजीनियर को न्याय और सुरक्षा
  • भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस नीति

इस मुद्दे ने नौकरशाही और इंजीनियरिंग समुदाय के बीच टकराव की स्थिति बना दी है। अब देखना होगा कि शासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button