धर्म का पालन ही मोक्ष प्राप्ति का एकमात्र रास्ता: आशुतोष
केडीसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित किया गुरु दक्षिणा कार्यक्रम

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बहराइच। धर्म का पालन करने से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है इसके लिए व्यक्ति को लोभ, स्वार्थ, द्वेष तथा ईर्ष्या जैसी बुराइयों से दूर रहना होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं सनातन धर्म और संस्कार की संवाहक है।
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक आशुतोष ने किसान पीजी कॉलेज के डॉ जे बी सिंह सभागार में शनिवार की शाम गुरु दक्षिणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ त्याग और समर्पण की भावना के साथ कमीशन का संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सृष्टि का विस्तार ईश्वर का विस्तारीकरण है।
पृथ्वी पर जितनी भी चीजें विद्यमान है वह सभी ईश्वर की कृपा पर निर्भर है इसलिए हम सभी को ईश्वर के प्रति आभारी होना चाहिए और गुरु हमें जीने का सही रास्ता बताता है इसलिए हमें गुरु भक्ति में भी कोई कंजूसी नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि जो लोग आरती में पैसा चढ़ाने के लिए जेब में सिक्का का टोल फ्री और कम से कम पैसा आरती में चढ़ाने की कोशिश करते हैं भविष्य में उन्हें अभावग्रस्त जीवन झेलना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वे त्याग और समर्पण की भावना के साथ ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें और अपनी क्षमता और श्रद्धा के अनुसार सत कर्मों के लिए दान करने की परंपरा निभाए उन्होंने कहा कि दान करते समय प्रचार तथा उसका श्रेय लेने का प्रयास न करें क्योंकि ऐसे दान को ईश्वर स्वीकार नहीं करते हैं।
इसके पूर्व आर एस एस के कार्यकर्ता विमलेंद्र मोहन शुक्ला उर्फ छोटू ने प्रणाम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजय तथा नगर प्रचारक समीर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एस पी सिंह, प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना, उप प्राचार्य डॉ मोहम्मद उस्मान, डॉ ओपी सोनी, डा अम्बुज मिश्रा, डॉ जीके शुक्ला, विवेक जायसवाल, डा.राजू निगम कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह, स्टेनो अमित सिंह राठौर लेखाकार विजय कुमार सिंह के अतिरिक्त कॉलेज के विभिन्न संकाय के शिक्षक उपस्थित रहे।