उत्तर प्रदेशचित्रकूट
मारकुंडी मे विद्युत विद्युत उपकेंद्र बनाने की मांग
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। मारकुंडी मे पूर्व से प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र के स्थापना कराए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी मानिकपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।
मानिकपुर विद्युत केंद्र पर क्षमता से अधिक विद्युत लोड और लाईन अधिक लंबी होने की वजह से ग्रामीण इलाकों मे बिजली संकट है। आए दिन कटौती होने से उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
इससे निजात दिलाने को लेकर सचिन वंदन ने उपजिलाधिकारी मानिकपुर से मुलाकात मारकुंडी गांव में विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग की है। बताया मारकुंडी मे विद्युत सब स्टेशन बनने से जहां लोड़ कम होगा वहीं बिजली संकट से निजात मिल जाएगा।






