उत्तर प्रदेशबहराइच

अलग फीडर से बिजली उपलब्ध कराने की मांग

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

रूपईडीहा,बहराइच। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक पार्टी नगर कार्यालय में हुई जिसमें शहर में अलग फीडर से बिजली उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई । उमस भरी गर्मी और धूप के बावजूद लोगों को रोस्टर के हिसाब से बिजली नसीब नहीं हो रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रतन अग्रवाल का कहना है कि रूपईडीहा का फीडर अलग नहीं होने से कहीं किसी क्षेत्र में जब-जब फाल्ट होता है तो रूपईडीहा की भी लाइन बाधित हो जाती है ।

इसलिए नगर पंचायत रूपईडीहा का फीडर अलग कर नगर पंचायत में सुचारू ढंग से बिजली उपलब्ध कराया जाए। इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत रूपईडीहा में बिजली व्यवस्था बिगड़ गई है।

सहाबा से संचालित बिजली एक ही फीडर से रूपईडीहा सहित कई गांवों की लाइन जुड़ी हुई है । इसलिए रूपईडीहा के फीडर को जब तक अलग नहीं किया जायेगा तब तक बिजली की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाएगी । भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्र ने कहा कि नगर पंचायत रूपईडीहा की लाइन बेहड़ा फीडर से जुड़ी हुई जिसपर आय दिन फाल्ट होता है । इसलिए मांग की जा रही है का फीडर जल्द से जल्द अलग किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button