अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबाराबंकी
शराब की दुकान को निर्धारित स्थान पर भेजने की मांग

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के एक गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला अधिकारी को पत्र भेजकर देसी शराब की दुकान को हटाकर निर्धारित स्थान पर भेजे जाने की मांग की है।
असल में जिला अधिकारी को दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि विकासखंड रामनगर में ठकुरन सिरकौली के नाम से एक देशी शराब की दुकान का लाइसेंस( अनुज्ञा पत्र) है। लेकिन यह दुकान निर्धारित जगह से लगभग 2 किलोमीटर दूर सिलौटा ग्राम पंचायत में चल रही है।
जहां ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान पर शराब लेने आने वाले लोग मेन सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते है। यदि इस पर कोई विरोध जताया जाता है, तो वह विवाद करने लगते है।