बाढ़ राहत, स्वास्थ्य सेवाएं और विकास योजनाओं पर उप मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

जन एक्सप्रेस लखनऊ / कौशाम्बी:उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कौशाम्बी के मां शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत व्यवस्था और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़/वर्षा के कारण जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र दिया जाए।
स्वास्थ्य विभाग बाढ़ क्षेत्रों में लगाए मेडिकल कैंप
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट रहे और बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, ताकि किसी भी बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने राहत सामग्री वितरण और फसल क्षति का तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश भी दिए।
विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो
बैठक में अधीक्षण अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया गया कि मां शीतला धाम में खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाए। जनपद की नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए स्टॉक में ट्रांसफार्मर रखे जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत बदला जा सके। विद्युत फाल्ट की सूचना मिलते ही तत्काल मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। साथ ही, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव शासन को भेजने के भी निर्देश दिए गए।
आवास योजनाओं से लाभान्वित लोगों को जोड़ा जाए अन्य योजनाओं से
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के लाभार्थियों का सर्वे कर उन्हें अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने अझुवा फ्लाईओवर निर्माण में तेजी लाने और सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
वृक्षारोपण, तालाब संरक्षण और जल संचयन पर दिया गया जोर
वर्षा जल के अमृत सरोवरों व तालाबों में संचयन की स्थिति का भी निरीक्षण करने को कहा गया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगाए गए पौधों के संरक्षण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान
जनपद के स्वयं सहायता समूहों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्हें उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए। युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
जल-जीवन मिशन और इंक्यूबेशन सेंटर पर भी विशेष चर्चा
उप मुख्यमंत्री ने जल-जीवन मिशन के कार्यों का सत्यापन कराने और शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और डेयरी लाइन की स्थापना भी हो गई है। उप मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर इसे शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, अमरूद और केला की खेती को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
त्यौहारों पर विशेष सतर्कता के निर्देश
पुलिस अधीक्षक को आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरतने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पूर्व से ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में शामिल रहे कई वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में धर्मराज मौर्य, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






