रूस में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
बौद्ध भिक्षुओं ने प्रधानमंत्री को जताया आभार, उपमुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

जन एक्सप्रेस, लखनऊ।रूस के काल्मिकिया क्षेत्र में आयोजित होने जा रही भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा (कपिलवस्तु) अवशेषों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।लखनऊ स्थित 7-कालिदास मार्ग पर उपमुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में प्रदेश भर से आए बौद्ध भिक्षुओं ने एक समारोह आयोजित कर प्रधानमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस आयोजन को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
23 सितंबर को होगा प्रस्थान, रूस में एक सप्ताह का प्रवास
केशव प्रसाद मौर्य 23 सितंबर को भारत से रूस के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व के साथ वे भगवान बुद्ध के अवशेषों की प्रदर्शनी में भाग लेंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि वे भारत की संस्कृति और विरासत का सम्मानपूर्वक प्रतिनिधित्व करेंगे।
भगवान बुद्ध का संदेश वैश्विक मंच पर पहुंचे: केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा,भगवान बुद्ध करुणा, शांति और अहिंसा के प्रतीक हैं। उनका दर्शन केवल आस्था नहीं, बल्कि तर्क, अनुभव और आचरण पर आधारित जीवनशैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने साबित किया है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत का न केवल सम्मान करते हैं, बल्कि उसे वैश्विक पटल पर भी प्रस्तुत कर सकते हैं।”उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिपरहवा से प्राप्त अवशेष कपिलवस्तु नगरी से जुड़े हैं, जो भगवान बुद्ध के जीवन से प्रत्यक्ष जुड़ाव का प्रमाण हैं। काल्मिकिया एक ऐसा क्षेत्र है जहां बौद्ध धर्म केवल धर्म नहीं, बल्कि संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। वहां पर यह प्रदर्शनी दोनों देशों के बीच राजनीतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और गहराई देगा।
भन्ते शील रतन ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के सदस्य भन्ते शील रतन ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा:पूरे प्रदेश से आए भंते समाज के लोग रूस में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी को लेकर गौरव महसूस कर रहे हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनके प्रयासों से यह आयोजन संभव हो सका है।”
शारदीय नवरात्रि और जीएसटी उत्सव की शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि आदिशक्ति की कृपा से सभी के जीवन में सुख, सौभाग्य और स्वास्थ्य का वास हो।”उन्होंने कहा कि जीएसटी उत्सव से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा। नई दरों से रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और उपभोक्ताओं को सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।
स्वदेशी को अपनाने की अपील
देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए उपमुख्यमंत्री ने आम जनता से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने और बेचने की अपील की। उन्होंने कहा,स्वदेशी से देश समृद्ध होगा, आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा और विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प पूर्ण होगा।”इस अवसर पर आनंद द्विवेदी, विजय मौर्य, रामनिवास यादव, भन्ते शील रतन सहित बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।






