उत्तर प्रदेशबाराबंकीराजनीति

डिप्टी सीएम ने पूर्व विधायक रामनरेश रावत की प्रतिमा का किया अनावरण 

जम्मू कश्मीर के हर घर में फहराया जा रहा तिरंगा

जन एक्सप्रेस/रिजवान अहमद

मसौली बाराबंकी। जीवन में महानता का मानक केवल नीचे से ऊपर जाना नहीं होता है। कोई व्यक्ति जब शून्य से शिखर की यात्रा को अपने पुरुषार्थ और परिश्रम से प्राप्त करता है। तो वह महानता के मानक तय करता है। रामनरेश रावत की जीवन यात्रा शून्य से शिखर तक की है। जिन्होंने शिक्षक,एम एल सी व एक विधायक के रूप में जीवनपर्यंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास की लाइन को आगे बढ़ाने का काम किया। उक्त विचार रविवार को इंडियन पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रामनरेश रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर पारिजात संस्थान सफदरगंज मे स्वर्गीय राम नरेश रावत की मूर्ति अनावरण के पश्चात श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने कही।

पूर्व विधायक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य दर्शनीय

उन्होंने आगे कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपनी जो राजनीतिक यात्रा प्रारम्भ की थी। वही सज्जनता और सादगी जीवन पर्यंत उनमें दिखाई पड़ती रही।पारिजात धाम के साथ उनका लंबा जुड़ाव रहा है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे जो कार्य करके दिखाया है। वह दर्शनीय है,क्योकि समाज में परिवर्तन का माध्यम शिक्षा ही बन सकती है। पूर्ववती सरकारों मे स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों एव शैक्षिक संस्थानों पर तिरंगा फहराने का अधिकार था। मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा फहराने का अधिकार दिया, जिसके आप सभी लोग साक्षी है। जम्मू कश्मीर मे धारा 370 व 35 ए को समाप्त किया और अब जम्मू कश्मीर में भी हर घर तिरंगा फहराया जाता है। राममंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि यदि मोदी जी की सरकार न होती तो क्या राममंदिर का निर्माण हो सकता था।

बाराबंकी जनपद को अयोध्या नगरी का द्वार कहा जाता है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है। लेकिन अन्य विपक्षी दलों के नेता सबका का साथ चाचा भतीजा का विकास करते है। मोदी सरकार ने गावों से लेकर ससंद तक एक साथ चुनाव कराना चाहती है। लेकिन विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है। एक साथ चुनाव होने पर धन बचेगा। जिससे विकास की गति बढ़ेगी। यहां बारी-बारी कर श्रद्धांजलि समारोह में सदन के उपनेता विद्यासागर सोनकर, राज्यमंत्री सुरेश राही, भाजपा जिलाध्यक्ष शंशांक कुशमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एम एल सी अंगद सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, शरद अवस्थी, शिवकरण सिंह, पूर्व विधान परिसद सदस्य हरगोविंद सिंह, इंडियन पासी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री लाल बहादुर ठेकेदार, ब्लाक प्रमुख आकाश पाण्डेय, आरती रावत, मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी, केवल प्रसाद वर्मा, राजन बक्सोर , नितिन मौर्य, राजकुमार सोनी, शशि गुप्ता, पारिजात युवक समिति के महामंत्री जगतजीत सिंह, इंडियन पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम सहाय रावत ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 गमगीन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ का उत्साह

पूर्व विधायक रामनरेश रावत के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुबह से उमड़ी समर्थको एव शुभचिंतको में गजब का उत्साह देखा गया। जय श्री राम भारतमाता की जय एव शंखनाद कर कार्यकर्ताओ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत किया। यहां डिप्टी सीएम के भाषण के दौरान कार्यकर्ताओ ने शंखनाद कर भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया।

महिला लघु उद्योग केंद्र का लिया जायजा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम पंचायत प्यारेपुर सरैया मे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित अन्नप्राशन प्रेरणा महिला लघु उद्योग केंद्र का जायजा लिया। साथ ही उद्योग केंद्र में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो के लिए बनने वाली रेशपी व 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चो सहित गर्भवती एव धात्री महिलाओ के लिए आटा वेशन हलुआ, बर्फी व मुंग दाल खिचड़ी व कुपोषित बच्चो के लिए ऊर्जा युक्त हलुआ आदि सामग्री का जायजा लिया।आगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उद्योग केंद्र को सौर ऊर्जा से संचालित कराने का आश्वासन दिया तथा समूह की महिलाओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओ के सशक्तीकरण का बेहतर प्रयास देखने को मिला है।आज महिलाए किसी भी मायने मे पुरुषो से पीछे नही है। इस मौक़े पर परियोजना निदेशक मनीष कुमार, एन आर एल एम उपायुक्त बी के मोहन, खंड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा, बी एम एम जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button