उत्तर प्रदेशचित्रकूट

पूर्व सूचना के बावजूद भी नगर पालिका कर्वी के अध्यक्ष व संबंधित अधिकारी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन लेने से कार्यालय छोड़कर दूर भागे

धार्मिक नगरी होने के बावजूद गंदगी का लगा अंबार - एस के गौतम

जन एक्सप्रेस / चित्रकूट: आज भीम आर्मी भारत मिशन इकाई चित्रकूट द्वारा सरकारी सूचना तंत्र के माध्यम से दो दिन पूर्व नगर पालिका परिषद कर्वी चित्रकूट के अध्यक्ष व संबंधित अधिकारियों को सूचना देते हुए आज सुबह 11:00 बजे नगरवासियों की समस्या को लेकर ज्ञापन देने हेतु पहुंचे। बता दें यह एक धार्मिक नगरी है लेकिन उत्तर प्रदेश का सबसे गंदा शहर है, हवा हवाई होती है साफ सफाई इस शहर में कोई साफ सफाई नहीं होती है। साफ सफाई के नाम पर खूब लुट मची हुई है। कई नगर वासियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, कोई कार्यवाही नहीं हुई। जैसे ही वहां पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को देखा गया तो नगर पालिका के अध्यक्ष व अधिकारी ज्ञापन न लेने के उद्देश्य से कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए। इस शहर में सौतेला व्यवहार करते हुए अधिकारी गुंडई पर उतर आए हैं। उक्त घटना की बारे में भीम आर्मी के जिला संयोजक एस० के० गौतम द्वारा बताया गया कि भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष रामनाथ वर्मा द्वारा विद्या नगर के नगरवासियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने हेतु सूचित किया गया था। उक्त सूचना के तहत आज नगर पालिका पहुंचकर ज्ञापन देने हेतु पहुंचे थे कि उसी समय नगर पालिका परिषद कर्वी चित्रकूट के अध्यक्ष व अधिकारी ज्ञापन न लेने के उद्देश्य से कार्यालय छोड़कर भाग गए जो एक बहुत ही घृणित व निंदनीय कार्य है और आम जनता पर गलत प्रभाव पड़ता है तथा सरकार की छबि धूमिल होती । इस मौके पर ज्ञापन देने हेतु जिला संयोजक भीम आर्मी के एस०के० गौतम व भीम आर्मी जिला महासचिव एडवोकेट श्रीपाल प्रजापति , जिला प्रवक्ता भीम आर्मी विनोद वर्मा व रामनाथ वर्मा नगर अध्यक्ष भीम आर्मी सहित दर्जनों कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button