चौपाल में विकास खंड अधिकारी ने दी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं को पंहुचाया जा रहा है । शुक्रवार को विकास खंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत दरवेशपुर के गहरेला पुरवा में ग्राम प्रधान रामप्रताप वर्मा की अध्यक्षता में हुई चौपाल में खंण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने ग्रामीणों सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
स्वंय सहायता समूह को सक्रिय कर महिलाओं को स्वावलंम्बी बनानें गांव में वृक्षारोपण करने और गांव की मुख्य सडक पर गोल्ड मोहर अमल तास के वृक्ष रोपित कर गांव का पंहुच मार्ग सुसज्जित बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। गांव की बृद्वा विधवा,निराश्रित महिलाओं , दिब्यांग, पेंशन, साफ सफाई रखकर संचारी रोगों से बचाने प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री आवास अमृत सरोवरों तथा मनरेगा योजना में महिला मेटों की महती भूमिका निभाने आदि मुद्दों पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई ग्रामीणों के सुझाव लिये गये ।
ग्राम सचिव कुलदीप श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों का आभार जताया। ग्राम भरतीपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत वर्मा की अध्यक्षता में हुई चौपाल में बी डी ओ ने उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया । सचिव राजेश कुमार रावत कृर्षि विभाग के नीरज कुमार ए डी ओ आई एस बी विनोद कुमार, बोरिंग विभाग के सचिन पवन कुमार रावत आदि उपस्थित रहे।