सदन की कार्यवाही बाधित करने पर पांच विधायक निलंबित

विधानसभा से पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया। बताया गया कि आज विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और टिपरा मोथा पार्टी के विधायकों के बीच हंगामा हो गया। विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल उठाया। नाथ को इस साल मार्च में पिछले विधानसभा सत्र के दौरान कथित तौर पर अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ा गया था।
जमकर हुआ हंगामा
सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। सदन से हंगामा करने वाले पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया। इसका अक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति मेज पर चढ़कर नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहा है। विपक्षी नेता सभी 27 विपक्षी विधायकों के साथ सदन के वेल में आ गए। उन्होंने नाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए और 40 मिनट तक इसे जारी रखा। विरोध से व्यथित होकर मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने विधानसभा अध्यक्ष से बजट सत्र के दौरान सदन की मर्यादा को भंग करने और उसे कमजोर करने के लिए पांच विपक्षी विधायकों को सत्र से निलंबित करने का अनुरोध किया।
विपक्ष का बहिर्गमन
विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंध सेन ने सदन में “गड़बड़ी पैदा करने” के लिए सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। टिपरा मोथा के तीन निलंबित विधायक बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा हैं।