जिले में 2 करोड़ की लागत से स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी
प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए आसान होगा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत जिले में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना के लिए डीएम ने तीन स्थानों को चिन्हित भी किया गया है। शासन से प्रस्ताव मंजूर होते ही डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि दो करोड़ की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी की निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर मंजूरी मिल गई है। अब निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। डीएम ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी हाईटेक रहेगी जिसमें एनसीआरटी के कोर्स की तैयारी छात्र और छात्राएं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हाईटेक लाइब्रेरी में आईएएस, पीसीएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी युवा कर सकेंगे।
अब इन प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना के लिए किसान डिग्री कालेज, विकास भवन के निकट स्थित जल निगम कार्यालय की जमीन को देखा गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण शुरू करवा दिया जायेगा। डीएम ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी से डिजिटल प्लेटफार्म से लिंक रहेगा। जिससे युवाओं और वृद्ध लोगों को नई जानकारी भी मिलती रही। साथ ही इसके साथ इसमें अलग अलग काउंटर भी रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में अलग अलग काउंटर स्थापित किए जायेंगे। एक काउंटर पर छात्र, दूसरे में महिलाएं और तीसरा काउंटर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित रहेगा। जिससे कोई भी अपने पसंद की पुस्तक चुन कर पढ़ाई कर सके। किसी को दिक्कत न हो। अभ्युदय के छात्रों को मिलेगी वरीयता जिलाधिकारी ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में प्रवेश रजिस्ट्रेशन के बाद दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में अभ्युदया योजना में कोचिंग कर रहे छात्रों को वरीयता दी जाएगी, इसके बाद अन्य लोग लाइब्रेरी का उपयोग कर सकते हैं।